नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में SIU टीम के हेड कांस्टेबल पर लगे मारपीट आरोप के मामले में अब सामाजिक संगठन हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार के समर्थन में उतर गए है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आज नाहन में मीडिया से रूबरू हुए।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि मारपीट के मामले को 15 दिनों बाद उजागर किया जा रहा है और कहीं न कहीं इस बात का अंदेशा है कि नशा माफिया की कमर तोड़ने वाली SIU टीम को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए यदि कॉन्स्टेबल दोषी है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए मगर यह मामला ईशारा दूसरी तरफ कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस महकमे के ही कुछ लोग जो कई मामलों से खुद जुड़े है उनके द्वारा इस मामले को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया कि SIU टीम को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल राकेश कुमार की जिस भी स्थान पर नियुक्ति हुई है। उन्होंने वहां नशा माफिया और माइनिंग माफिया के खिलाफ बेहतरीन काम किया है जिसे देखते हुए उन्हें DGP डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।