HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में 3 IAS और 1 HAS का ट्रांसफर, SDM मंडी होंगे ओम कांत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : सरकार ने आज तीन IAS और एक HAS अधिकारी का ट्रांसफर तथा एक HAS को एडिश्नल चार्ज दिया है। वर्ष 2012 बैच के IAS एवं डायरेक्टर विजिलेंस कम स्पेशल सेक्रेटरी टू CM व होम डिपार्टमेंट राजेश्वर गोयल को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन का नया MD लगाया है। ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : सरकार ने आज तीन IAS और एक HAS अधिकारी का ट्रांसफर तथा एक HAS को एडिश्नल चार्ज दिया है। वर्ष 2012 बैच के IAS एवं डायरेक्टर विजिलेंस कम स्पेशल सेक्रेटरी टू CM व होम डिपार्टमेंट राजेश्वर गोयल को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन का नया MD लगाया है।

राजेश्वर गोयल स्टेट इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के अतिरिक्त कार्यभार पहले की तरह देखते रहेंगे। 2016 बैच के स्पेशल सेक्रेटरी गृह मनोज कुमार चौहान को डायरेक्टर विजिलेंस लगाया है। वह स्पेशल सेक्रेटरी टू CM का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। वर्ष 2020 बैच के IAS एवं SDM (सिविल) करसोग ओम कांत ठाकुर को SDM मंडी लगाया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।

वर्ष 2007 बैच के HAS एवं सेक्रेटरी स्टेट फूड कमीशन वीरेंद्र शर्मा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल शिमला का रजिस्ट्रार लगाया है। वीरेंद्र शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद एकता कॉप्टा रजिस्ट्रार के पद से भारमुक्त हो जाएंगी। सरकार ने SDM थुनाग बछीतर सिंह को SDM करसोग का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।