HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वशिष्ट पब्लिक स्कूल की जिया ठाकुर ने एयर पिस्टल यूथ ISSF फीमेल मे हासिल किया गोल्ड मेडल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना (रीना कुमारी ) : जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऊना के समीप पुलिस लाइन  झलेड़ा के शूटिंग रेंज मे  16 जून से  17 जून  तक किया गया। जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दसवीं की जिया ठाकुर ने एयर पिस्टल यूथ आईएसएसएफ फीमेल ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना (रीना कुमारी ) : जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऊना के समीप पुलिस लाइन  झलेड़ा के शूटिंग रेंज मे  16 जून से  17 जून  तक किया गया। जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

दसवीं की जिया ठाकुर ने एयर पिस्टल यूथ आईएसएसएफ फीमेल मे गोल्ड मेडल, कक्षा नवमी के गुरदीप सिंह ने पिस्टल यूथ मेल में गोल्ड मेडल तथा कक्षा पांचवी की निष्ठा ठाकुर ने अंडर -12 पिस्टल फीमेल में  गोल्ड मेडल हासिल किया । प्रतियोगिता में इस खेल से जुड़े करीब 100 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। 

प्रतियोगिता के समापन  पर एएसपी ऊना संजीव कुमार, जिला राइफल संघ के महासचिव विक्रांत राणा, स्वरूप  परिहार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 25 जून से 28 जून तक जिला नाहन में होने वाली राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में ये बच्चे अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगे। स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने विजेता रहे छात्रों को तथा उनके माता-पिता को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल हमेशा खेल विभाग में अग्रणी रहा है।