HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अजय सोलंकी ने सलानी कटोला तथा त्रिलोकपुर पंचायतों में जन समस्यायें सुनी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन 16 जून : विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन निर्वाचन क्षेत्र के तहत सलानी-कटोला तथा त्रिलोकपुर पंचायत के टेडी-बरोटी में जन समस्यायें सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। इससे पूर्व सलानी कटोला और टेडी बरोटी पहुंचने पर अजय सोलंकी का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन 16 जून : विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन निर्वाचन क्षेत्र के तहत सलानी-कटोला तथा त्रिलोकपुर पंचायत के टेडी-बरोटी में जन समस्यायें सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। इससे पूर्व सलानी कटोला और टेडी बरोटी पहुंचने पर अजय सोलंकी का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

अजय सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि विभिन्न समस्याओं का चरणबद्ध ढंग से निपटारा किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में बजट की कमी आडे़ नहीं आएगी और सभी विकास कार्य निर्धारित समय में पूरा होंगे। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान समय पर करें ताकि आमजन का समय और धन की बर्बादी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविन्द्र सिंह सुक्खु सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है, जबकि पूर्व सरकार के समय भ्रष्टाचार व्याप्त रहा और धन की फिजूल खर्ची हुई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता की निस्वार्थ सेवा की जायेगी।