HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कॉलेज में शिक्षकों की कमी, छत पर चढ़ा छात्र, दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

चंपावत: शिक्षकों की कमी के चलते चंपावत डिग्री कॉलेज के छात्र बहुत ही ज्यादा परेशान थे और वह लगातार कॉलेज प्रशासन से शिक्षकों की मांग कर रहे थे। लेकिन इसके बाद छात्रों को जब कोई उपाय नहीं सूझा तो वह कॉलेज की छत पर चढ़ गए जिससे कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

चंपावत डिग्री कॉलेज में छात्र शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर की छत पर चढ़ गए। मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों ने छात्र को समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़ा रहा। जिस वजह से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

डिग्री कॉलेज परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे तक चला। छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर कॉलेज में शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर की छत में चढ़ गए। हंगामा बढ़ता देख एसडीएम सदर रिंकु बिष्ट, सीओ चंपावत और कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में उच्च शिक्षा निदेशक के द्वारा गर्मियों की छुट्टी के बाद 27 जून तक कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर करने का आदेश जारी किया गया। तब जाकर मामला कुछ शांत हुआ और छात्र छत से नीचे उतरने को तैयार हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--