HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संभावित बाढ़ और भूस्खलन के दृष्टिगत सिरमौर में पांच स्थानों पर 8 जून को होगी मेगा मॉक ड्रिल : विवेक शर्मा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन 5 जून : आपदा प्रबन्धन के तहत संभावित बाढ़ और भू-स्खलन पर सिरमौर जिला में 8 जून को पांच स्थानों पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल में सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देंगे। जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबन्धन अथॉरिटी की ओर से आमजन से आग्रह किया गया है कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान न घबरायें।

सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने यह जानकारी आज सोमवार को नाहन में जिला में आयोजित किये जा रहे मेगा मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वरा आपदा के समय किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक के अवसर पर दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश आपदा प्रबन्धन अथॉरिटी के निर्देशानुसार जिला में तीन चरणों में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन चल रहा है। मॉक   ड्रिल   का प्रथम चरण 30 मई को संपन्न हुआ जबकि द्वितीय चरण का टेबल टॉक एक्सरसाईज मॉक ड्रिल 6 जून और तीसरे चरण का फिजिकल मॉक ड्रिल 8 जून को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि इस मेगा मॉक ड्रिल को गंभीरतापूर्वक लें क्योंकि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और इसका राज्य और केन्द्र स्तर पर मूल्यांकन किया जा रहा है।

विवेक शर्मा ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए जिला स्तरीय इनसीडेंट रिस्पांस टीम (आईआरटी) के अलावा एसडीएम की अध्यक्षता में उप मंडल स्तर पर भी आईआरटी का गठन किया गया है जो उप मंडल स्तर पर सभी सम्बन्धित विभागों के साथ मॉक ड्रिल कार्य को अंजाम देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बैठक में विस्तार से मॉक ड्रिल के विषयों पर जानकारी प्रदान की। जिला आपदा प्रबन्धन अथॉरिटी के कारर्डिनेटर ने राजन ने मॉक ड्रिल के दौरान विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से पीपीटी के माध्यम जानकारी प्रदान की।

--advertisement--

जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, लोक निर्माण, होम गार्ड, पुलिस, स्वास्थ्य, एचआरटीसी, खाद्य एवं आपूर्ति व अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न उप मंडलों के एसडीएम भी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक से जुड़े।