महिला पहलवानों के पक्ष में उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद को बचाने में लगी है।
सरकार कर रही बचाव
गुरुवार को देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान ज्योति गैरोला ने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद भी केंद्र सरकार मौन है। जो बेटियां देश के लिए मेडल जीतकर ला रही हैं उन्हीं का उत्पीड़न होने पर सरकार बचाने का कार्य कर रही है।
बृजभूषण से डरी केंद्र सरकार
ज्योति गैरोला ने आगे कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के शांतिपूर्ण धरना के बाद उन पर किस आधार में एफआईआर दर्ज की गई सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। महिला उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बात करने वाली केंद्र सरकार इस मामले में चुप है इसका यही संदेश जा रहा है कि सरकार बृजभूषण शरण से डर रही है। उन्हे बचाकर न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों पर मामले दर्ज कर रही है।