HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तराखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन पर आ सकते हैं पीएम मोदी, तेज हुईं तैयारियां

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

उत्तराखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कराने की तैयारियां तेज हो गईं हैं। खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब इस समिट को सफल बनाने की कमान संभाल ली है। सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है। माना जा रहा है कि इस समिट के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के सबंध में सचिवालय में हुए बैठक में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की है। इस दौरान सीएम ने तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।

पीएम मोदी से किया अनुरोध

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड में नवम्बर/दिसम्बर 2023 में होने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है। राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए अच्छे वातावरण के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी है। राज्य में अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत नई औद्योगिक नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यहां हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है, यह औद्योगिक जगत के लोगों को देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आकर्षित कर रहा है।  

रोड शो, एग्जिबिशेन समेत होंगे कई कार्यक्रम     

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 02 रोड शो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एवं 06 रोड शो राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित हैं। इसके अलावा मसूरी एवं रामनगर में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन भी प्रस्तावित है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में पर्यटन, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में निवेश के लिए रोड शो एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

--advertisement--

 बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पाण्डे, एमडी सिडकुल रोहित मीणा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।