शिमला : प्रदेश में डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। आज सुबह 9.30 से 11 बजे तक डॉक्टर OPD में नहीं आएं। इससे राज्य के अधिकांश मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में मरीजों को सुबह के वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) बंद करने पर पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान कर रखा है।
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन का दावा है कि जब तक NPA बहाल नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल को खत्म नहीं किया जाएगा। आज भी डॉक्टर सुबह 11 बजे के बाद OPD में लौटे और अब काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं। हालांकि इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर की सेवाएं पहले की तरह आज भी चलती रहीं।
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रेस सचिव डॉ. विजय राल ने बताया कि NPA बंद करना न्यायसंगत नहीं है। इससे डॉक्टर हतोत्साहित होंगे। उन्होंने बताया कि NPA बहाल नहीं किया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। एसोसिएशन ने सभी मेडिकल कॉलेज में लगाए गए HAS अधिकारियों को भी हटाने की मांग की है। इनकी जगह सीनियर डॉक्टर लगाए जाने चाहिए।