HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पांवटा साहिब : दुनीचंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कांशीवाला का 10वीं का परिणाम रहा शानदार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : पांवटा उपमंडल के किशनपुरा स्थित दुनीचंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने हाल में ही हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के जारी परिणाम में शानदार परिणाम पेश किया है। स्कूल के 14 विद्यार्थियों में से ग्यारह विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का ही नहीं ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : पांवटा उपमंडल के किशनपुरा स्थित दुनीचंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने हाल में ही हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के जारी परिणाम में शानदार परिणाम पेश किया है। स्कूल के 14 विद्यार्थियों में से ग्यारह विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। स्कूल की प्रिंसिपल रंजू गुप्ता ने बताया कि यह परिणाम उनके स्कूल के लिए हर्ष का विषय है क्योंकि वो ओर उनका स्टाफ यहां विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। जिस कारण वह अभिभावकों का विश्वास जीतने में कामयाब रही हैं।

 उन्होंने बताया कि  स्कूल की छात्रा शिवांगी ने 700 में से 651 अंक प्राप्त किए। तरुण ने 700 में से 612, ईशा ने 700 में से 606 अंक प्राप्त किए | उन्होंने इस अवसर पर स्कूल की  शानदार परीक्षाफल के लिए सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई भी दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की |