पांवटा साहिब : सिरमौर जनपद के पांवटा उपमंडल में द डैफोडिल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर एक ऐसा स्कूल है, जहाँ पर 10+2 कक्षा का परिणाम रहा शतप्रतिशत रहा है।
अमूमन ऐसा बहुत कम सुनाई देता है कि स्कूल के सभी बच्चे पास हो जाएं इस सभी बच्चे 60% से उपर अंक हो यानी कि सबकी फर्स्ट डिवीज़न हो। जिसमें से50 %बच्चों के 80%से ऊपर रिजल्ट हों। आज के इस परिणाम के फलस्वरूप यह स्कूल एक बार फिर अभिभावकों का विश्वास जीतने में कामयाब रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल सहित पूरा स्टाफ बच्चों को मेहनत का ही नतीजा है कि इस साल का परिणाम शतप्रतिशत रहा है। यहां अभी मात्र कला संकाय की ही कक्षाएं ही लगती है। अभी कॉमर्स एवं विज्ञान की कक्षाएं अभी यहाँ नहीं लगती है । स्कूल के अलावा निर्बल विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाती है जिसका भार यहाँ के प्रिंसिपल जगदीश सैनी खुद उठाते हैं। अक्सर उनको बच्चों के बच्चों के बीच में कुछ ना कुछ बांटते हुए देखा जा सकता है।
इस स्कूल के इस प्रकार के परिणाम से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। यहां अभी कुल 15 छात्र-छात्राओं हैं जिनमें से 7 छात्र छात्राओं की अंको की प्रतिशतता 80% से अधिक रही। गुरप्रीत कौर 441/500 अंक लेकर प्रथम स्थान तथा इंद्रपाल सिंह ने 434/500 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा इंद्रजीत कौर ने 432/500 अंक लेकर तृतीय स्थान तथा सानिया ने 400/500 अंक लेकर चतुर्थ स्थान हासिल किया। इस स्कूल 50% छात्र-छात्राएं मेरिट सूची में रहे हैं।
उधर जब इस स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सैनी से बात की गई उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए दूरदर्शिता की जरूरत होती है। मैं ऐसा कह सकता हूँ कि कम ही स्कूलों में ऐसे परिणाम आते हैं। ये सब स्टाफ की मेहनत का नतीजा है।