HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

24 मई से शुरू होगा तीन दिवसीय जिला स्तरीय शहीद कल्याण मेमोरियल टूर्नामेंट 

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर) : शिलाई के हलाह में शहीद कल्याण मेमोरियल खेल मैदान में 24वीं जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हलाह, नाया पंजोड व लोजा मानल पंचायत द्वारा लगातार 23 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा पिछले वर्ष  ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर) : शिलाई के हलाह में शहीद कल्याण मेमोरियल खेल मैदान में 24वीं जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हलाह, नाया पंजोड व लोजा मानल पंचायत द्वारा लगातार 23 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा पिछले वर्ष  शहीद कल्याण मेमोरियल टूर्नामेंट को जिला स्तरीय मेला घोषित किया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता आयोजन 24 मई से 26 तक किया जा रहा है। 

वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिरमौर जिला के हलाह निवासी शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट उनकी शहादत दिवस पर जुलाई माह में आयोजित होता था। अब इस प्रतियोगिता का आयोजन उनके जन्मदिवस पर आयोजित किया जा रहा है।

जिला स्तरीय शहीद कल्याण मेमोरियल मेले के चेयरमैन उपमंडलाधिकारी शिलाई ने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत हलाह सविता ठाकुर से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमे प्रधान में लॉ एंड ऑर्डर की आशंका जताई है। जिसके बाद एसएचओ शिलाई को मौका का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा मेले का सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों व तीन पंचायतों के लोगों के साथ 10 मई को पहली बैठक 15 मई को दूसरी बैठक तथा 17 को तीसरी बैठक आयोजित की गई। जिसमे  नायब तहसीलदार रोनहाट को मेला अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया तथा मेले को सफलतापूर्वक करने की हिदायत दी गई।  

प्रशासन द्वारा मुख्यतः ग्रामीण स्तरीय प्रो कबड्डी  प्रतियोगिता करवाई जायगी जिस के लिए प्रवेश शुल्क 2500/- निर्धारित किया गया हैं तथा विजेता टीम को ट्रॉफी व 51000 रुपये प्रथम इनाम रखा गया हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री हर्ष वर्धन चोहान से 18 मई को मेला कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने नाहन में मुलाक़ात की है। हर्ष वर्धन चोहान ने मेले के आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियो सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।