नीना गुप्ता: साल 2023 के मेट गाला में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था और वहीं प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत करने पहुंची थीं। अब एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने इसी इवेंट के बारे में बात की। उन्होंने यंग बॉलीवुड एक्टर्स को इंटरनेशनल इवेंट में बुलाए जाने पर बोला है। उन्होमने कहा कि आजकल की जेनेरेशन को इस तरह के इवेंट में देखकर उनको मिस्क्ड फीलिंग्स होती है। उनका कहना है कि काश उन्हें भी ग्लोबल एक्सपोजर मिलता। जब वो ऐसे इवेंट्स देखती हैं तो उनको जलन होती है।
दरअसल, दीपिका पादुकोण मार्च में लॉस एंजिल्स में हुए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स को होस्ट किया था। वहीं, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने इस साल के मेट गाला में सबका अपनी तरफ ध्यान खींचा, जो न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था। अब इसी बारे में बात करते हुए नीना ने News18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा , काश हमारे पास भी उसी तरह का एक्सपोजर होता। मैं हर गुजरते मिनट के बारे में सोचती हूं। मैं हर सेकंड महसूस करती हूं। मुझे हैरानी होती है कि अगर मैं इस एक युवा एक्ट्रेस होती तो क्या होता!’
नीना कहती हैं, ‘मैं इतना कुछ हासिल कर सकती थी। लेकिन मुझे पता है कि आपके पास वह सब कुछ नहीं हो सकता जो आप चाहते हैं। मैं निश्चित रूप से उन सभी कामों के लिए आभारी महसूस करती हूं जो इस उम्र में भी मेरे रास्ते में आ रहे हैं। लेकिन हां, जब मैं उन्हें गाउन पहनकर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर चलते हुए देखती हूं तो मुझे बहुत जलन होती है।’
नीना गुप्ता ने आगे कहा कि अगर उन्हें कभी किसी ग्लोबल प्रोग्राम में बुलाया जाता है, तो वह अपनी बेटी डिजाइनर-अभिनेत्री मसाबा गुप्ता द्वारा तैयार किया गया कोई ड्रेस पहनेंगी। नीना ने कहा, ‘अगर वो मुझे बुलाते हैं, तो मैं जाऊंगी और मैं एक बहुत ही सुंदर साड़ी पहनूंगी।’ लेकिन कोई मुझे इनवाइट नहीं कर रहा है। अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे स्टाइल करने के लिए मसाबा हैं।’
नीना को आखिरी बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में देखा गया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में ‘चार्ली चोपड़ा’ और ‘द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ की शूटिंग पूरी की है और अब ‘मेट्रो इन डिनो’ की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में एक सेगमेंट भी किया है, जिसे आर बाल्की ने निर्देशित किया है। यह 29 जून को रिलीज होगी।