नाहन : कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स में चल रही प्रदेश स्तरीय एचपीटीयू वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) के डीन प्रो0 जयदेव मुख्यातिथि रहे।
हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल भी इस मौके पर उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पुरुषों के युगल वर्ग में राजीव गांधी कॉलेज नगरोटा अभय पाल गुलेरिया व सर्वेश धीमान ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि लोरेटे कॉलेज ऑफ फार्मेसी ज्वालाजी के सुदीप सिंह एवं सत्यम शर्मा द्वितीय तथा हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के अमर कौशल व दीपक कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में टीआर अभिलाषी कॉलेज टाण्डा के निखिल ने पहला, राजीव गांधी कॉलेज नगरोटा के अभयपाल गुलेरिया ने दूसरा व ए बीवीआईईटी कॉलेज शिमला के आर्यन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए। प्रथम मैच में राजकीय फार्मेसी कॉलेज सिराज ने हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब को पराजित किया। दूसरे मैच में राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू ने शिवा फार्मेसी कॉलेज बिलासपुर को हराया तथा तीसरे मैच में राजकीय फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू ने डीडीएम ऊना को पछाड़ा। खराब मौसम के चलते प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही। लिहाज़ा कबड्डी व वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला देर रात को खेला गया। इस दौरान हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया तथा हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के इस तीन दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के लिए उनके संस्थान का चयन करने पर एचपीटीयू के कुलपति प्रोफेसर शशि धीमान का धन्यवाद किया तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया व जीत के लिए बधाई दी।