HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कालाअंब में दिनदहाड़े टोल बैरियर कर्मचारी से मारपीट कर छीनी नकदी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन  : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गुरुवार को टोल बैरियर के एक कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी छीन ली। कर्मचारी को चोटें भी आई हैं। बताया जा रहा है कि कालाअंब-यमुनानगर हाईवे पर खारी में स्थित टोल टैक्स पॉइंट पर जयसिंह निवासी यासीन माजरी, सढौरा, जिला यमुनानगर, हरियाणा ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन  : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गुरुवार को टोल बैरियर के एक कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी छीन ली। कर्मचारी को चोटें भी आई हैं।

बताया जा रहा है कि कालाअंब-यमुनानगर हाईवे पर खारी में स्थित टोल टैक्स पॉइंट पर जयसिंह निवासी यासीन माजरी, सढौरा, जिला यमुनानगर, हरियाणा टोल टैक्स पर्ची काटने की ड्यूटी पर तैनात था। तभी वहां हरियाणा के गांव झंडा से दो युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ रॉड व डंडे लेकर पहुंचे और गाली गलौज व मारपीट करने लगे। इस बीच आरोपी टोल कर्मचारी से 7700 रुपये नकदी व पर्ची काटने वाली मशीन भी छीनकर ले गए।

कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।