HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बंदरों के हमले में युवती की गिरकर मौत, IGMC ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : शहर के ढांडा क्षेत्र में सोमवार को बंदरों के हमले के कारण एक युवती अपने घर की तीसरी मंजिल से गिर गई। युवती को आईजीएमसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हिमांशी (19) पुत्री अशोक शर्मा अपने घर की तीसरी ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : शहर के ढांडा क्षेत्र में सोमवार को बंदरों के हमले के कारण एक युवती अपने घर की तीसरी मंजिल से गिर गई। युवती को आईजीएमसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार हिमांशी (19) पुत्री अशोक शर्मा अपने घर की तीसरी मंजिल पर कपड़ों को सुखाने गई थी। इस बीच बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। डरकर हिमांशी अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। लहूलुहान हालत में हिमांशी को आईजीएमसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशी के पिता ढांडा में ढाबा चलाते हैं। हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं। स्था

नीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में उत्पाती बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बंदर आए दिन लोगों पर हमले कर रहे हैं। वन विभाग बंदरों से निजात नहीं दिला रहा। बंदरों को पकड़ने और नसबंदी का काम भी बंद है। बंदरों के हमले में लोग पहले भी जान गंवा चुके हैं।