HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

खुश हूं कि उनका मुंह बंद कर पाया, शतक के बाद हैरी ब्रूक ने भारतीय फैंस को लेकर दिया तीखा बयान

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बीते 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स ने मेजबान टीम को 23 रन से हराया। यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। वहीं आखिरकार सवा 13 करोड़ के ...

विस्तार से पढ़ें:

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बीते 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स ने मेजबान टीम को 23 रन से हराया। यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। वहीं आखिरकार सवा 13 करोड़ के हैरी ब्रूक का बल्ला हैदराबाद के लिए जमकर गरजा। उन्होंने 3 मैच में फ्लॉप होने के बाद केकेआर के खिलाफ चौथे मुकाबले में जबरदस्त शतक जड़ दिया।

खुश हूं कि उनका मुंह बंद कर पाया, शतक के बाद हैरी ब्रूक ने भारतीय फैंस को लेकर दिया तीखा बयान

उनके इस दमदार शतक ने चारों ओर हाहाकार मचा दिया। वहीं ब्रूक को उनकी इस अविश्वसनीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया, जिसके बाद उन्होंने भारतीय फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हैरी ब्रूक की लगातार 3 मैचों में फ्लॉप होने के बाद जमकर आलोचना की गई। क्योंकि जिस प्राइस में उनको ऑक्शन के दौरान खरीदा गया था वह काफी मोटी रकम थी।

फ्लॉप होने के बाद फैंस ने हैरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन शतक जड़ने के बाद ब्रूक ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने मैच के बाद भारतीय फैंस को लेकर कहा, ‘आप सोशल मीडिया पर जाते हैं और लोग आपके बारे में खराब बोल रहे होते हैं। बहुत सारे भारतीय फैंस हैं जो आज मेरी प्रशंसा करेंगे। लेकिन वे कुछ दिन पहले मेरी आलोचना कर रहे थे। खुशी है कि मैं उनका मुंह बंद कर पाया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

सनराइजर्स ने पहले बल्लबेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बोर्ड पर लगा दिए। उन्होंने केकेआर को 229 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया जिसमें हैरी ब्रूक के शतक और एडेन मारक्रम के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई। 228 रन के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना पाई और 23 रन से मैच हार गई। नीतीश राणा ने 75 तो रिंकू सिंह ने नाबाद 58 रन की शानदार पारी खेली।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !