HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिमला IGMC में बिना मास्क एंट्री पर रोक, ऑपरेशन से पहले मरीजों के होंगे कोरोना टेस्ट

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसलिए विभाग की ओर से IGMC शिमला के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी की गई है। अस्पताल प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल प्रशासन ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

आदेशों के अनुसार, IGMC शिमला में अब बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। अगर किसी मरीज और तीमारदार ने मास्क नहीं पहना होगा तो उसे वार्डों के गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड रोक लेंगे। बिना मास्क के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह बिना कोविड टेस्ट के ऑपरेशन भी नहीं होंगे।

आदेशों के अनुसार, जिस भी मरीज का ऑपरेशन होना होगा, उसकी कोविड रिपोर्ट आनी जरूरी है। इसके अलावा IGMC शिमला में भर्ती मरीजों के साथ अब सिर्फ एक ही परिजन रह पाएगा। वार्डों में मरीज से मिलने के दाैरान परिजनों काे उचित दूरी बनाकर रखनी हाेगी। मास्क पहनना होगा। कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

IGMC शिमला के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव का कहना है कि लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले ही मास्क पहन लेना चाहिए। अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदार मास्क पहनकर ही आएं। इसके अलावा साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उनका कहना है कि कोरोना के अलर्ट को देखते हुए अब कोविड टेस्ट को बढ़ाया गया है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन नियमों का सभी को ध्यान रखना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--