दिल्ली:- चीन ने आज से 32 साल पहले हजारों निहत्थे छात्रों के आंदोलन को कुचलने के लिए उनके ऊपर टैंक चढ़वा दिए थे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इशारे पर पीएलए की इस कार्रवाई में 10 हजार से ज्यादा छात्रों की मौत हुई थी। बताया जाता है कि ये छात्र पेइचिंग के थियानमेन चौक पर जून 1989 में लोकतंत्र बहाली के समर्थन में इकट्ठा हुए थे। आज से 3 साल पहले सार्वजनिक हुए ब्रिटिश खुफिया राजनयिक दस्तावेज में इस घटना के पल-पल का उल्लेख किया गया है। दरअसल चीन में मीडिया के ऊपर लगे कड़े सेंसरशिप के कारण आज भी उस घटना से जुड़े कई अहम जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं। चीन की सरकारी मीडिया कम्युनिस्ट पार्टी के आदेश पर केवल वही बातें ही बताती हैं जो उनके अपने फायदे की होती हैं। आज के दिन चीन ही नहीं, बल्कि हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान, अमेरिका समेत पूरी दुनिया में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
----
थियानमेन चौक नरसंहार: जब चीन ने निहत्थे छात्रों पर चढ़वा दिया था टैंक, 32वीं बरसी पर दुनिया भावुक
Verified
Published on: