HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी यूरेनस की ऐसी तस्वीर, जेम्स वेब का एक और कमाल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

वॉशिंगटन : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब ने एक और कमाल कर दिखाया है। जेम्स वेब ने यूरेनस की एक अद्भुत तस्वीर खींची है जिसमें बर्फ के विशालकाय रिंग सिस्टम, ग्रह के चमकीले चंद्रमा और इसके गतिशील वातावरण को बड़े विस्तार से देखा जा सकता है। जेम्स वेब ने यह तस्वीर 6 फरवरी को खींची थी।

दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी यूरेनस की ऐसी तस्वीर, जेम्स वेब का एक और कमाल

इससे पहले JWST ने सौर मंडल के एक अन्य बर्फीले ग्रह नेप्च्यून की भी इसी तरह की अद्भुत फोटो कैप्चर की थी। स्पेस में दिलचस्पी रखने वाले अमेरिकी अरबपति बिजनसमैन एलन मस्क ने भी इस तस्वीर की तारीफ की है। यूरेनस की नई तस्वीर प्लैनेट के 13 ज्ञात छल्लों में से 11 को दिखाती है जिनमें से कुछ इतने ज्यादा चमकीले हैं कि वे काफी हद तक एक-दूसरे के साथ मिल जाते हैं।

खगोलविद इस तथ्य से हैरान हैं कि JWST का नियर इन्फ्रारेड कैमराउपकरण इतना संवेदनशील है कि उसने यूरेनस के धूल भरे छल्लों में से दो को कैप्चर कर लिया। अभी तक इन धुंधले छल्लों को सिर्फ दो अन्य खगोलीय आंखों से देखा गया है। पहला Voyager 2 स्पेसक्राफ्ट ने, जो 1986 में यूरेनस से गुजरा था और दूसरा हाल ही में केक ऑब्जर्वेटरी के एडवांस्ड एडेप्टिव ऑप्टिक्स ने।

1986 में जब Voyager 2 ने उड़ान भरने के दौरान यूरेनस की तस्वीर ली थी तो उसे यह विशालकाय ग्रह नीली कांच की गोली जैसा दिखाई दिया था। लेकिन JWST की यह नई तस्वीर बिल्कुल विपरीत है। यह तस्वीर एक गतिशील और बदलती दुनिया की प्रतीक है। JWST तस्वीर को दो फिल्टर्स के डेटा को मिलाकर बनाया गया था जिन्हें क्रमशः नीले रंग और नारंगी हाइलाइट्स के रूप में देखा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फोटो की तारीफ करते हुए स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर पर इसे ‘यूरेनस की अब तक की सबसे बेहतरीन तस्वीर’ करार दिया। सौर मंडल में यूरेनस की एक अनोखी कक्षा है। JWST ने यूरेनस के 27 ज्ञात चंद्रमाओं में से छह को कैप्चर करने में कामयाबी हासिल की। ये चंद्रमाओं में सबसे चमकीले हैं। पृथ्वी से अत्यधिक दूर होने के कारण यूरेनस को लेकर बेहद कम जानकारी उपलब्ध है। रहस्यों से भरा यह ग्रह 84 साल में सूर्य का एक चक्कर पूरा कर पाता है।

--advertisement--