बैजनाथ : पुलिस थाना धर्मशाला और एसडीआरएफ की टीम ने बिलिंग से उड़ान भरने वाले एक पैराग्लाइडर को सुरक्षित बचाया है। पैराग्लाइडर जिला मुख्यालय के साथ लगते ठठारना के पहाड़ों में एक पेड़ पर फंस गया था, जिसे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाया है। बिलिंग से उड़ान भरने वाले इस पैराग्लाइडर की पहचान ऑस्ट्रिया निवासी रोशमैन जेराल्ड (45) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से ऑस्ट्रिया के रहने रोशमैन जेराल्ड ने बिलिंग स्थित टेक ऑफ प्वाइंट से सोमवार दोपहर 12:00 बजे सोलो पायलट के रूप में उड़ान भरी थी लेकिन पैराग्लाडर उड़ता हुआ धौलाधार की पहाड़ियों को पार करते हुए धर्मशाला पहुंच गया।
पायलट पैराग्लाइडर से नियंत्रण खो बैठा और उसे धर्मशाला के थाथरी में क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। घटना की सूचना धर्मशाला पुलिस को मिली तो एसडीआरफ की टीम के साथ पैराग्लाइडर की खोज शुरू की और विदेशी पैराग्लाइडर को थाथरी के ठठारना की पहाड़ियों पर एक पेड़ से सुरक्षित बचाया।