HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी “मन की बात”

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी सदर में प्रधानमंत्री की “मन की बात” को कार्यकर्ताओं के साथ बूथ नंबर 48 चढ़यारा में सुना। इस मौके पर सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, मिल्कफेड चेयरमैन निहाल चंद, मेयर दीपाली जसवाल, डिप्टी ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी सदर में प्रधानमंत्री की “मन की बात” को कार्यकर्ताओं के साथ बूथ नंबर 48 चढ़यारा में सुना। इस मौके पर सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, मिल्कफेड चेयरमैन निहाल चंद, मेयर दीपाली जसवाल, डिप्टी मेयर विरेंद्र भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी प्रशान्त शर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन ठाकुर, मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमेश उपाध्याय , जिला परिषद् अध्यक्ष पाल वर्मा , जिला सचिव रमन शर्मा सहित 100 के आसपास कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मंडी में देश के सबसे बड़े कार्यक्रम “मन की बात” में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना।

प्रधानमंत्री ने मेडिकल साइंस के महत्व, नारी शक्ति के प्रेरणादायक प्रयास एवं सौर ऊर्जा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बातें बताईं। इसके साथ ही उन्होंने देश की उपलब्धियों, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्द्धक बातों का उल्लेख भी किया। अब अगला 100 वां कार्यक्रम अगले माह होगा जिसके लिए सभी भारतीयों को बेसब्री से इंतजार रहेगा।