रोनहाट (कंवर ठाकुर) : हिमाचल – उत्तराखंड की सीमा पर मिनस से कुछ ही दूरी पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। विकासनगर से चौपाल जा रही एक कार अनियंत्रित हो कर सीधा तमसा नदी में जा गिरी है, जिसमे चार लोग सवार थे। गाड़ी में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
जानकारी के मुताबिक गाडी नंबर HP-08A-4323 विकासनगर से चौपाल की तरफ जा रही थी, जिसमें दो व्यक्ति सराहां व दो व्यक्ति चौपाल के बताए जा रहे है। गाड़ी अनियंत्रित हो कर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की भी अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। गाडी के खाई में गिरने से शव भी ढांग में फंसे हुए है जिनको अभी निकाला नहीं गया है।
हल्का पटवारी प्रभु सिंह ने बताया कि असोई व मिनस के बीच गाड़ी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौका पर पहुँचे है। उन्होंने बताया कि शव ढंगार में फंसी हुई है जिनको निकालना मुश्किल हो रहा है। शवों को निकलने के लिए एसडीआरएफ टीम का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मृतकों की शिनाख्त हो पाएगी।