हरिपुरधार : सिरमौर जिले के हरिपुरधार की बड़याल्टा बस्ती में शुक्रवार शाम आसमानी बिजली गिरने से विधवा गणेसो देवी का मकान जलकर राख हो गया। पूरा घर एकाएक आग की चपेट में आ गया, जिसमें जलकर सारा सामान राख हो गया। एक दुधारू जर्सी गाय की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। गनीमत रही कि आग लगने के वक्त मकान में कोई नहीं था।
मकान राख होने के बाद गरीब विधवा का परिवार बेघर हो गया है। महिला अपने बेटों के साथ पड़ोसियों के घर में रहने पर मजबूर है। महिला के पति का निधन करीब एक दशक पहले सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते हुए हादसे में हो गया था।
आसमानी बिजली गिरने के बाद घर में इतनी भयंकर आग भड़की कि राशन, कपड़े, बर्तन समेत अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। मात्र पहने हुए कपड़े ही शेष बचे। BDC चेयरमैन संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने पीड़ित गरीब परिवार को कुछ कपड़े व बर्तन जैसी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाईं।
BDC चेयरमैन ने बताया कि ग्रामीणों ने गणेसो देवी को कुछ जरूरी सामान मुहैया करवाकर पीड़ित परिवार को एक पड़ोसी के घर ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की है। इस बारे में नायब तहसीलदार संगड़ाह से भी उन्होंने बात की है। पीड़ित परिवार को प्रशासन से फौरी राहत दिलाई जाएगी।
नायब तहसीलदार संगड़ाह मदन लाल ने बताया कि उन्होंने पटवारी को नुकसान का जायजा लेने के लिए कह दिया है।