सोलन : वीरवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार भारतीय ने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर मनमानी पर उतर आई है। पहले नियमों के खिलाफ दो मनोनीत सदस्य नियुक्त कर दिए। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में दो मनोनीत निदेशकों की नियुक्ति के मामले में अब पूर्व अध्यक्ष कोर्ट जाने की तैयारी में है।
जिला सोलन के अल्पसंख्यक वर्ग को दरकिनार कर पांवटा से एक मनोनीत निदेशक को चुन लिया गया। दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की नियुक्ति के बजाय सामान्य वर्ग से नियुक्ति कर दी। इसके साथ ही पहली बार सीधे तौर पर सरकार ने बैंक में चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह नई व्यवस्था शुरू कर दी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से नियमों के वितरीत दो मनोनीत निदेशकों की नियुक्ति रद्द करने की मांग उठाई है। कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह उच्च न्यायालय में इस मामले को लेकर जाएंगे।
हालांकि, उन्होंने नए चेयरमैन मुकेश शर्मा को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ बैंक की बेहतरी के लिए पूरा सहयोग करेंगे। बताया कि बैंक में बतौर अध्यक्ष रहते ढाई साल में उन्होंने दो नई बैंक शाखाएं खोलीं और बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए कई कार्य किए।