नाहन : बीआरसीसी कार्यालय नारग में 28 फरवरी से द्वितीय चरण की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 45 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत नरवीर सिंह द्वारा की गई। इसके बाद बीआरसी सोमदत्त, बीईईओ प्रेम दत्त ने सभागार में उपस्थित अध्यापकों को विभागीय आदेशों से अवगत करवाया। कार्यशाला में उपस्थित अध्यापकों को संसाधन व्यक्ति नारायण दत्त व सुरेंदर सिंह द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेषित किया गया व तरह-तरह की गतिविधियां भी करवाई गई।
कार्यशाला के पहले दिन समूहों में चार्ट बांटकर चित्र आधारित कहानी बनाने की गतिविधि दी गई व प्रस्तुति भी करवाई गई। कार्यशाला के दूसरे दिन सम्पर्क फाउंडेशन के आरपी अनिल कुमार द्वारा गणित व अंग्रेजी किट के उपयोग संबंधी जानकारी दी गई व संपर्क फाउंडेशन की भविष्य योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अलावा अध्यापको से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति की प्रतीक्षा भी करवाई गयी। कार्यशाला के तीसरे दिन अंग्रेजी विषय में साईट वर्ड की सहायता से वाक्य बनवाने संबंधी गतिविधियां करवाई गई व सभी समूहों द्वारा चार्ट बनाकर प्रस्तुति भी दी गई। इसके अतिरिक्त तीसरे दिन निपुण मेला भी आयोजित किया गया जिसमे बच्चों के दाखिला पूर्व की जाने वाली किर्या का अभ्यास करवाया गया।
कार्यशाला के चौथे दिन गणित आधारित गतिविधियां करवाई गई जिसमे वेस्ट मटेरियल की सहायता से टीएलएम बनाने व कक्षा में टीएलएम की सहायता से बच्चों को सीखने की गतिविधिया करवाई गई। कार्यशाला हेतु नियुक्त किए गए सभी संस्थान व्यक्ति काफी ऊर्जावान लगे व उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से कार्यशाला में उपस्थित अध्यापकों को गतिविधि आधारित शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया। सभी अध्यापकों ने कार्यशाला का भरपूर आनंद उठाया व तय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य किया।