सोलन : कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद ज़िला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। जिसे लेकर ज़िला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय – समय पर कई तरह की एडवायजरी भी जारी की जा रही है।
इसी कडी मे मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन सोलन के द्वारा मॉक ड्रिल की गई जिसमे सभी उपकरणों ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस आदि सभी को जांचा गया। इस बीच एमएस सोलन डॉक्टर एस एल वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन कोविड़ के नए वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि अस्पताल के पास खुद का ऑक्सीजन प्लांट है जिससे अस्पताल के 204 बैड तक ऑक्सीजन जाती है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट बंद भी हो जाये तो 40 ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप भी रखा गया है। इस वक्त अस्पताल सोलन में 16 वेंटिलेटर है और सभी के सभी चल रहे हैं।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि अस्पताल में अलग से फीवर वार्ड भी बनाया गया है जिसमें व्यक्ति के आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने तक उन्हें फीवर वार्ड में रखा जाता है। जानकारी देते हुए डॉक्टर एस एल वर्मा ने कहा कि आज की मॉक ड्रिल सरकार के आदेश के अनुसार की गई है जिसमें इस बात का निरीक्षण किया गया कि अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए कितने उपकरण है। वैसे ही प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं जिसमें ऑक्सीजन पाइप लाइन, ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में मौजूद वेंटीलेटर और एंबुलेंस में सभी प्रकार की सुविधा है या नहीं इस बात को पूरी तरह से जांचा गया है।