एमसी स्टैन के ‘बिग बॉस 16’ के विनर बनने पर भले ही फैन्स जश्न मना रहे हों, लेकिन दर्शकों को शॉक लगा है। प्रियंका चाहर चौधरी विनर नहीं बन पाईं तो हर किसी को उम्मीद थी कि ट्रॉफी शिव ठाकरे हाथों में होगी। शिव और स्टैन की जीत को मंडली की जीत माना जा रहा है।
बिग बॉस ने 16वें सीजन के शुरू होने पर कहा था कि इस बार वह खुद खेलेंगे। हुआ भी यही। कम से कम जो फिनाले की रिजल्ट आए हैं, उन्हें देखकर तो यही कहा जा रहा है। एमसी स्टैन ‘बिग बॉस 16’ के विनर गए हैं। स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे सभी फाइनलिस्ट की फैन फॉलोइंग चित हो गई। वहीं शिव ठाकरे रनर-अप रहे। शिव और स्टैन की जीत से निमृत कौर अहलूवालिया की वह बात भी सच हो गई, जो उन्होंने एविक्शन पर दोनों साथियों से कही थी। निमृत ने शिव और स्टैन से कहा था कि वह फिनाले पर उन दोनों को सलमान खान के दोनों तरफ खड़े हुए देखना चाहती हैं। हुआ भी यही।
‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन की दोस्ती और बॉन्ड को काफी पसंद किया गया। दोनों ‘मंडली’ का हिस्सा थे और निमृत भी उसी का हिस्सा थीं। लोग कहते थे कि शिव, स्टेन और मंडली के सभी लोग सिर्फ गेम के लिए एक साथ थे। लेकिन इनका प्यारा बॉन्ड हर किसी को पसंद आया। शिव और स्टैन न सिर्फ अपने लिए ‘बिग बॉस’ का गेम खेले, बल्कि एक-दूसरे को सपोर्ट भी किया। जब भी ‘बिग बॉस 16’ के लिए वोटिंग या ट्रॉफी जीतने की बात आई तो शिव और स्टैन एक-दूसरे के लिए वोट मांगते दिखे।
एमसी स्टैन के ‘बिग बॉस 16’ विनर बनने और शिव ठाकरे के रनर-अप बनने से फैन्स के बीच जश्न का माहौल है। जहां एमसी स्टैन के फैन्स जश्न मना रहे हैं, वहीं जनता को शॉक लगा है। Priyanka Chahar Choudhary के एलिमिनेट होने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि शिव ठाकरे ही विनर बनेंगे, लेकिन एनमौके पर पासा पलट गया। एमसी स्टैन ‘बिग बॉस 16’ के विनर बन गए।