HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सोलन : नगर निगम पार्किंग का जल्द करेगा निर्माण, ठोडो और धोबीघाट रोड़ पर की जाएगी 250 गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

सोलन : शहर में गाड़ियों को पार्क करने की बड़ी समस्या है। नगर निगम ने नई पार्किंग ठोडो ग्राउंड के नीचे जगह चिन्हित की है, लेकिन इसमें समस्या यह है कि यह जमीन तत्कालीन नगर परिषद ने इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए खेल विभाग को दी। गलती यह रही ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : शहर में गाड़ियों को पार्क करने की बड़ी समस्या है। नगर निगम ने नई पार्किंग ठोडो ग्राउंड के नीचे जगह चिन्हित की है, लेकिन इसमें समस्या यह है कि यह जमीन तत्कालीन नगर परिषद ने इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए खेल विभाग को दी। गलती यह रही कि इसके लिए वहां की पूरी जमीन का खसरा नंबर ही खेल विभाग के नाम कर दिया गया। अब नगर निगम ने जमीन वापस लेने का मामला खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से उठाया है।

इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए इतनी जमीन की जरूरत नहीं रहेगी। अब नगर निगम ने इसमें कुछ जमीन पार्किंग बनाने के लिए वापस मांगी है। इसे लेकर पहले जिला प्रशासन और खेल विभाग के डायरेक्टर को लिखा गया और अब खेल मंत्री से मामला उठाया गया।

नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि निगम ने ठोडो ग्राउंड और फायर ब्रिगेड कार्यालय के नीचे की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण की योजना बनाई है। यहां पर्याप्त जमीन पड़ी है, लेकिन अभी यह खेल विभाग के नाम है। तीन दिन पहले ही खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलकर मामला उठाया है। जल्द यहां पर नगर निगम द्वारा पार्किंग का कार्य शुरू किया जाएगा।

बता दें कि नगर निगम सोलन ने नई पार्किंग बनाने की जो योजना बनाई है उसके अनुसार यहां करीब 250 छोटी गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था की जा रही है। शहर में अभी इतनी बड़ी पार्किंग इक्का-दुक्का ही है। इस पार्किंग के बनने से राजगढ़ रोड, नगर निगम एरिया, ठोडाे ग्राउंड, कोटलानाला क्षेत्रों के लोगों को खासतौर पर ज्यादा फायदा होगा।