HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

वायु सेना में तैनात जवान सुभाष चंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : सिरमौर जिले के हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष छींटा पंजाब के बरनाला में तैनात थे, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। नायक सुभाष हलवारा एयरपोर्ट स्टेशन में तैनात थे। सोमवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान का उनके पैतृक गांव खरौटी में राजकीय सम्मान के साथ शाम करीब 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएंगा।

नायक सुभाष छींटा का जन्म 30 नवंबर 1987 को हरिपुरधार के निकटवर्ती गांव खरौटी में हुआ था। 2010 में वह इंजीनियर रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। उन्होंने सेना में रहते हुए 13 वर्ष 11 महीने तक देश की सेवा की। इन दिनों वह पंजाब के बरनाला में कार्यरत थे। सोमवार को जब वह ड्यूटी पर तैनात थे तो उस दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह शहीद हो गए।

शहीद सुभाष छींटा अपने पीछे 34 वर्षीय पत्नी ममता व 8 वर्षीय बेटा अभिनव को छोड़ कर गए है।

मंगलवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को घर के लिए रवाना किया गया, जो पहले नाहन पहुंचा। नाहन पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम  नाहन रजनेश कुमार, पूर्व सैनिक वेलफेयर डिप्टी डायरेक्टर मेजर दीपक धवन सहित पूर्व सैनिक संगठन नाहन के सचिव अनिल कुमार प्रवीन कुमार, पूर्व सैनिक संगठन संगठन से सूबेदार रामलाल ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर दीपक धवन ने प्रशासन की ओर से नायक सुभाष की धर्मपत्नी ममता देवी को फौरी राहत भी प्रदान की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--