शिमला : आईजीएमसी शिमला में पहली बार रोगी का ब्रेन टयूमर नाक के रास्ते से निकाला गया है। 64 साल के रोगी के दिमाग से ईएनटी के सहयोग से न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम ने यह काम करके दिखाया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह तकनीक प्रदेश के अन्य मरीजों के लिए भी कारगार साबित होगी, क्योंकि पहले तरीके के ऑपरेशन में मरीज का पूरा सिर खोलना पड़ता था, लेकिन अब ब्रेन टयूमर को नाक के रास्ते से ही निकाल लिया जाएगा।
64 साल का मरीज मंडी जिले से आया था और उसे सिरदर्द था और देखने में भी दिक्कत थी, जिसे टयूमर था। दो हारमोन भी डेफिशेंट थे। एंडोस्कोपिक विधि के द्वारा नाक के माध्यम स्कल बेसिज में जाकर साइनेसिज बेसिस तक ईएनटी द्वारा पहुंचाया गया और सर्जरी विभाग द्वारा इसका ऑपरेशन किया गया। इस मरीज को पिटयूटरी ग्लैंड का टयूमर था।
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे छुटटी दे दी गई है। इस मरीज के आपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.बिप्लव सिंह, डा.दिग्विजय सिंह ठाकुर, डा.विक्रम सिंह, ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डा.जगदीप, एनेस्थिसिया विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.कुणाल कुमार, डा.अतुल, डा.राहुल, डा.दीक्षा का योगदान रहा।