धर्मशाला : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज बीएड कॉलेज धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ के संदेश के साथ मतदाताओं को मतदान के महत्व और सहभागिता को लेकर जागरूक करने को विभिन्न गतिविधियां का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।
एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान में सहभागिता को लेकर जागरूक किया गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धर्मशाला के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग महिला को भी निर्वाचन विभाग की ओर से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग द्वारा पहली दफा वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने वाले युवकों को भी सम्मानित किया गया और उन्हें उनके मतदान कार्ड वितरित किए गए।