HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बर्फ से ढके पहाड़-हंसी वादियां, आखिर पर्यटकों को क्यों तरसा रहा है गिलगित-बाल्टिस्तान

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

कश्मीर और उसके आसपास की जगहों के बारे में आपने काफी सुना होगा, शायद कई बार गए भी होंगे। लेकिन आज आपको एक ऐसी शानदार जगह के बारे में बताने वाले हैं, जो कश्मीर से सटी तो है, लेकिन उसे भारत का हिस्सा नहीं कहा जाता। आप भी थोड़ा दुविधा में फंस गए हैं, तो बता दें हम बात कर रहे है गिलगित-बाल्टिस्तान की, जहां लगभग 10 लाख से भी ज्यादा आबादी का बसेरा है। लेकिन लग रहा है इस जगह को किसी की नजर लग चुकी है।

बर्फ से ढके पहाड़-हंसी वादियां, आखिर पर्यटकों को क्यों तरसा रहा है गिलगित-बाल्टिस्तान

वीजा में देरी और पाकिस्तान में बढ़ती राजनितिक चीजों की वजह से इस सर्दी गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) जाने वालों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए यहां घूमने की योजना पर पानी फिर गया है। जीबी पर्यटन विभाग के अनुसार आमतौर पर नवंबर से फरवरी तक चलने वाले शीतकालीन अभियान में किसी भी विदेशी खोज यात्री या ट्रैकिंग ग्रुप को परमिट जारी नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं इस जगह की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में।

गिलगित-बाल्टिस्तान की खूबसूरत जगहों में शिगार घाटी सबसे पहले आती है। इस घाटी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। बता दें, शिगार घाटी को पहले शिगार नदी के नाम से भी जाना जाता था। घाटी स्कार्दू से असकोल तक 170 किमी में फैली हुई है। हालांकि, शिगार एक जिला बना गया है, जहां कई गांव स्थित हैं। अगर आप चाहते हैं, तो यहां सैर के लिए भी जा सकते हैं।

अलटिट किला गिलगित-बाल्टिस्तान की सबसे पुरानी धरोहरों में से एक है। कहते हैं कि ये किला करीबन 1100 साल पुराना है। बता दें, ये किला पहले शासकों के घर के रूप में काम किया करता था। हालांकि, शासकों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन उस दौरान शासक यहां रहा करते थे। अगर आप पाकिस्तान या कश्मीर घूमने जाना चाहते हैं, तो थोड़ी दूर के रास्ते को तय करके गिलगित-बाल्टिस्तान जा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हुंजा घाटी गिलगित से करीबन 3 घंटे की दूरी पर मौजूद है। जैसे और घाटियां गिलगित बाल्टिस्तान के पहाड़ी इलाकों में आती हैं, उसी तरह हुंजा घाटी भी फेमस इलाकों या घाटी में आती है। ये तीन भागों में विभाजित की गई है पहली ऊपरी हुंजा, दूसरी मध्य हुंजा और तीसरा निचला हुंजा है। ये घाटी पर्यटकों के लिए लोकप्रिय जगहों में से एक है। हर साल यहां पर्यटक हुंजा घाटी की यात्रा करने के लिए आते हैं। अगर आप हुंजा घाटी जाना चाहते हैं, तो यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच है। आप यहां घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं, यकीनन आपको ये जगह बड़ी पसंद आएगी।

--advertisement--

दुनिया के सबसे खतरनाक पुलों में शुमार हुसैनी पुल भी देखने लायक जगहों में शामिल है, जो ऊपरी हुंजा में स्थित है। पहाड़ों के बीचों-बीच बनी ये जगह केवल खूबसूरत ही नहीं, खतरनाक भी है। पुल इतना डेंजरस है कि आप इसे देखकर ही डर लगने लगेगा। लेकिन यहां से आपको बड़े ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। हालांकि पहले ये काफी कमजोर था, बाद में इसे मजबूत कर दिया गया।