शिमला : केंद्र सरकार ने हिमाचल को 60 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज जारी कर दी हैं। मंगलवार दोपहर को यह सप्लाई हिमाचल पहुंची है। इसके बाद इन्हें जिलों के लिए भेज दिया है।
बुधवार से अस्पतालों में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने केंद्र से 10 लाख वैक्सीन की डोज जारी करने का आग्रह किया था। केंद्र ने यह वैक्सीन खत्म होने के बाद दूसरी खेप जारी करने की बात कही है। हिमाचल प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जानी है।
हिमाचल में बीते 15 दिन से कोरोना वैक्सीन नहीं है। जिला अस्पतालों को जो स्टॉक जारी किया गया था, वह भी खत्म हो गया था। लोग प्रतिदिन अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज लगाने के लिए आ रहे थे।
गोर हो कि विदेशों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने से हिमाचल के लोग बूस्टर डोज लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इससे पहले गिने चुने लोग ही बूस्टर डोज लगा रहे थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड सरकार को वैक्सीन भेजी थी।
हिमाचल नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि हिमाचल को 60 हजार कोविशील्ड की डोज मिली हैं। यह सप्लाई जिलों के लिए भेज दी है।