सोलन : तीसरी मर्तबा विधायक बने कर्नल धनीराम शांडिल के स्वास्थ्य मंत्री बनने से सोलन के न्यू कथेड़ में बन रहे मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के काम में तेजी आने की उम्मीद है। पिछली सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसका काम शुरू किया था। अस्पताल में तीन फेज बनने हैं, अभी इसके साइट डवलपमेंट का बनाने का काम ही चल रहा है।
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के रश को कम करने और ट्रॉमा सेटर की सुविधा के लिए इस नए अस्पताल की बड़ी जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए 90.33 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है। अभी 29 करोड़ रुपए मिले हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग सोलन के एक्सईएन अरविंद शर्मा ने कहा कि न्यू कथेड़ में बन रहे अस्पताल के साइट डवलमेंट का काम इन दिनों चल रहा है। यहां पर तीन फेज बनने है। इसके लिए 29 करोड़ की धनराशि मिली है,इस अस्पताल परिसर में 3 फेज इंटरकनेक्टिड होंगे जिसमें 300 बेड की व्यवस्था होगी।
यहां पर प्रस्तावित क्षेत्रीय अस्पताल में 200 बेड होंगे जबकि 50 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल और 50 बेड का ट्रॉमा सेंटर लेवल-3 भी इसी परिसर के साथ बनेगा। ट्राॅमा सेंटर बनने से नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटना के घायलों को तुरंत इलाज की सुविधा मिलेगी जिससे बहुमूल्य जीवन को बचाने में मदद मिलेगी।