शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीमेंट विवाद सुलझाने को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से बात की है। इस मामले को सुलझाने के लिए मंत्री की ड्यूटी लगाई गई है।
यह मामला ट्रक मालिकों और सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी के बीच का है। उनका कहना है कि सरकार सीमेंट विवाद सुलझाने को मध्यस्थता करेगी। सीमेंट कंपनियों को समझाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ट्रक आपरेटरों को आर्थिक नुकसान नहीं होने देगी। सरकार ने पहले कमेटी को यह मामला सुलझाने को कहा था। इसके बाद उप समिति के पास मामले सौंपा गया परंतु अभी तक मामला सुलझने में नहीं आया है।
दूसरी ओर, प्रदेश के बरमाणा और दाड़लाघाट ट्रक आपरेटर 35 दिन से ढुलाई का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। दोनों पक्षों के बीच सीमेंट ढुलाई के रेट को लेकर बराबर तनातनी बनी हुई है।