सोलन : बीते दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायकों ने राहुल गांधी से मुलाकात की। ऐसे में उस दौरान राहुल गांधी ने सभी विधायकों से हिमाचल में सरकार कैसे चलनी चाहिए इसके बारे में भी राय ली। इस दौरान राहुल गांधी ने सोलन के विधायक और पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार बनने के बाद काम करने को लेकर राय मांगी। इसका वीडियो भी कांग्रेस ने भी शेयर किया है।
राहुल गांधी की बातों का जवाब देते हुए कहा कि कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जो हमारे पूर्व वीरभद्र सरकार के अधूरे प्रोजेक्ट लटके पड़े है उन्हे पूरा किया जाना चाहिए। कुछ कामो को अधूरा छोड़ा गया है उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का उन्मूलन करने के लिए रोजगार के नए साधन ढूंढने का प्रयास करना चाहिए।
शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र एक बहुत बड़ा क्षेत्र है ऐसे में इस क्षेत्र को अच्छी इंडस्ट्री बनाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस ने बिना ब्याज के ऋण दिए जाएंगे उसको लेकर विलेज टूरिज्म और ग्रामीण विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
बता दें कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अभी मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री का चयन हुआ है लेकिन अभी मंत्रिमंडल का गठन नही हुआ है ऐसे में कांग्रेस के सभी बड़े नेता अपने अपने लिए मंत्री पद की डिमांड कर रहे है।