धर्मशाला : सितंबर और अक्तूबर करवाई गई टर्म-1 परीक्षाओं के पेपरों का मूल्यांकन नहीं करने वाले 152 अध्यापकों को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। अध्यापकों से एक सप्ताह में जवाब मांगा है। अगर संतोषजनक जवाब न मिला तो इन अध्यापकों पर उचित कार्रवाई करने के लिए शिक्षा निदेशालय को लिखा जाएगा।
मूल्यांकन केंद्रों में 17 नवंबर से पेपर चेकिंग का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कई शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए निर्धारित केंद्रों पर नहीं पहुंचे।
अध्यापकों के मूल्यांकन कार्य से बोर्ड को बिना बताए गैरहाजिर रहने पर जहां मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ, वहीं अन्य शिक्षकों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ा। हालांकि बोर्ड प्रबंधन पहले 300 से अधिक अध्यापकों को नोटिस जारी करने की बात कर रहा था, लेकिन लेकिन बोर्ड ने संबंधित फाइल का रिव्यू कर 152 अध्यापकों को नोटिस जारी किए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि 152 अध्यापकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है।