बिलासपुर : सर्किट हाउस बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिकार्डतोड़ मतदान हुआ है और इसके साथ ही सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर वह दुबारा सत्ता में आ रहे है। भाजपा अदला बदली का रिवाज बदलते हुए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।
साथ ही कांग्रेस विधायक दल के एक गुट द्वारा कांग्रेस हाई कमान को पत्र भेज विधायकों में से ही मुख्यमंत्री बनाये जाने की अपील पर सीएम जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार नेताओं को पहले विधायक बनने की नसीहत दे डाली है।
जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में सीएम बनने की जरूरत से ज्यादा जोश व जल्दबाजी है मगर जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे तो भाजपा सत्ता में काबिज होगी और उनके सीएम बनने के सारे ख्वाब खाक में मिल जाएंगे। अब बस इंतजार है तो 08 दिसम्बर को चुनावी परिणाम आने का।