पंचायत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम नम्बर 05852-234407 पर प्राप्त होने वाली पंचायत निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों का भी निस्तारण कराया जायेगा
पर्याप्त संख्या में वाहनों को का अधिग्रहण कर निर्धारित तिथि पर ब्लाक को प्राप्त कराने के निर्देश
जोनल/सेक्टर मजिस्टेट व पुलिस अधिकारी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का भ्रमण करें
हरदोई: आगामी 15 अप्रैल को जनपद में होने वाले पंचायत निर्वाचन के लिए होने वाली समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विगत 30 मार्च को कलेक्टेट सभागार आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि पंचायत निर्वाचन 2021 को व्यवस्थित ढ़ग से सुरक्षित एवं शान्ति पूर्ण कराने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी होगी, इसलिए सभी आपस में समन्य बनाकर अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प की व्यवस्थाओं को देख लें और जहां कमी हो उसे तत्काल ठीक करायें।
खण्ड विकास अधिकारी नामाकंन प्रक्रिया से जुड़े समस्त लेखन सामग्री आदि प्राप्त कर लें और नामाकंन के दौरान लाइन के लिए बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारी कर लें तथा नामाकंन पत्रों की बिक्री की फोटोग्राफी व नामाकंन बिक्री का ब्यौरा एक रजिस्टर पर अंकित किया जायेगा, नामाकंन दाखिल करने की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन करवाई जायेगी जिसके लिए पर्याप्त कम्प्यूटर, प्रिन्टर, फोटो स्टेट मशीन आदि की व्यवस्था अवश्यक है। बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा रूट चार्ट न उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि रूट चार्ट में दिखाये और छोटे-बड़े वाहन निकलने का स्पष्ट रूट चार्ट तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होने कहा समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्टेट पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदेय स्थल/बूथों अनिवार्य रूप से निरन्त भ्रमण करें और पंचायत निर्वाचन में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें। मतपेटी प्रभारी को निर्देश दिये कि 03 अप्रैल 2021 से पहले मतपेटियों के कलर करने ठीक आवश्यक है।
पंचायत निर्वाचन में वाहनों की उपलब्धता पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एआरटीओ प्रशासन तथा प्रर्वतन को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार छोटे-बड़े सभी प्रकार के पर्याप्त संख्या में वाहनों को का अधिग्रहण कर निर्धारित तिथि को खण्ड विकास अधिकारियों को प्राप्त करायें, इसके साथ ही उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचायत निर्वाचन में लगे वाहनों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ही डीजल/पेट्रोल उपलब्ध करायें और समस्त वाहन चालकों को प्राथमिकता पर लॉकबुक उपलब्ध करवाई जाएं।
मेडिकल किट के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वामी दयाल को निर्देश दिये कि पंचायत निर्वाचन सामग्री के लिए तैयार हो बूथवार समस्त थैलों में रखने के लिए बूूथों की संख्यानुसार मेडिकल किट अनिर्वाय रूप से 31 मार्च की अपरान्ह तक निर्वाचन कार्यलय को उपलब्ध करायें। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा पंचायत चुनाव निर्वाचन के लिए शिकायत प्रकोष्ठ एवं कन्ट्रोल रूम एक ही कक्ष में स्थापित किया गया है और पंचायत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम नम्बर 05852-234407 पर प्राप्त होने वाली पंचायत निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों का भी निस्तारण कराया जायेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेट जंग बहादुर ; जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, अर्थ एवं सख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जेई डीआरडीए राजेश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डीसी मनरेगा, एनआरएलएम सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।