HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

भाजपा की समीक्षा बैठक आयोजित, CM बोले कांग्रेस नेताओं ने भावी सीएम बनकर लड़े चुनाव, सबकी हार तय

By Sandhya Kashyap

Verified

Updated on:

Follow Us

धर्मशाला : विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक धर्मशाला के शीलाचोंक में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, सह-चुनाव प्रभारी संजय टंडन, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व देवेंद्र राणा संग सभी 68 सीटों में भाजपा प्रत्याशी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों व मतगणना को लेकर समीक्षा की जाएगी। भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी।

कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आठ से 10 लोग इस बार भावी मुख्यमंत्री बनकर चुनाव लड़ रहे थे। खुद को सीएम बताने वाले सभी कांग्रेस नेताओं की हार होना तय है, कांग्रेस की तरफ से प्रदेश मुख्यमंत्री के लिए आठ – आठ लोगों की कुंडलियां भेजी जा रही है। उन्होंने नेता विपक्ष को लेकर कहा कि उन्हें इतने वर्ष बीत जाने के बाद बात कहने की तहजीब नहीं आ पाई है। उन्हें अभी जनता के फैसले का इंतजार करना चाइए, जोकि अब तीन दिनों में सामने आने वाला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाए जाने का दावा किया है। 

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि समीक्षा बैठक की जा रही है। चुनाव प्रभारी, मुख्यमंत्री सहित सभी विधायक बैठक में भाग ले रहे हैं। जिस तरह से चुनाव लड़ा गया है, उसे लेकर मंथन होगा। भितरघात को लेकर कोई अधिक नुकसान नहीं हो रहा है, लेकिन किस तरह का चुनाव रहा, उस पर मंथन होना अवश्य था। चुनावों में फीडबैक प्रत्याशियों से ली जा रही है। कांग्रेस की ओर से दर्जन भर लोग सीएम बनने की फिराक में है। बागियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मजबूत रूप से चुनाव में उतरे थे, बागियों से  कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।