शिलाई(सिरमौर):
कफोटा में कृषि विभाग के एईओ का खाली पद होने से क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों के किसानों को उठानी पड़ रही परेशानी । किसानों की फसलों में होने वाले छिड़काव के लिए दवाईयों व बीज नही मिल पा रहा । कफोटा कृषि विभाग कार्यालय में महीनों से पद खाली होने के कारण किसानों को बीज और दवाईयों नही मिल पा रही है। कफोटा क्षेत्र का केन्द्र बिंदु है तथा कोटा पाब, हरलोग, ठोंठा जाखल, टटियाणा, शिल्ला, बोकाल पाब, दुगाना, माशु जाखना , शरली सहित दर्जनों पंचायतों के किसानों ने टमाटर और मटर, अदरक की फसलों का कार्य शुरू किया है लेकिन किसानों को बीज और दवाईयों उपलब्ध नही हो पा रही है। कई बार विभाग को समाधान पत्र लिखा गया है पर विभाग कुम्भकर्णी नींद नजर आ रहा है।
क्षेत्र के किसान कपिल, बलबीर, राजेंदर, मनोज, सुनील, कृपा राम, बबलू, तोता राम बताते कि कफोटा में कृषि विभाग के अधिकारी का खाली पद होने से बीज और दवाईयों उपलब्ध नही हो रही है। फसलों को बीमारी से बचाने के लिए अदरक , टमाटर , मटर सहित अन्य नगदी सब्जियों पर समय अनुसार दवाइयों का छड़काव करना होता है लेकिन विभाग की तरफ से कोई सहायता नही मिल रही है। उलेखनीय है कि जिला सिरमौर का गिरिखण्ड क्षेत्र अदरक, टमाटर के लिए मशूहर है भारी संख्या में किसान अदरक और टमाटर की खेतीबाड़ी करते है। समय पर व्यवस्थाएं उपलब्ध न होने से किसानों साल भर परिवार के भरण पोषण से हाथ धो बैठेंगे।
उधर ,कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन कुमार ने बताया कि कफोटा में एईओ का तबादला हुआ है जिसके कारण किसानों को बीज व दवाईयां उपलब्ध नही हो पा रही है । खाली पद जल्द भरा जाएगा । तथा किसानों को विभाग की तरफ से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ।