HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

प्रेम आश्रम के बच्चों ने एमसी पार्क में मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शनिवार को ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे के किनारे अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल प्रतिवर्ष चारदीवारी में मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस समारोह इस बार नेशनल हाईवे के किनारे खुले में मनाया गया। इस कार्यक्रम में जहां एक तरफ विशेष बच्चों के अधिकारों और उनके प्रति समाज के कर्तव्यों का पाठ लोगों को पढ़ाया गया वहीं साथ ही साथ जिला मुख्यालय स्थित प्रेम आश्रम के विशेष बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्मुक्त ढंग से किया। इस दौरान विशेष बच्चों ने शहरभर में जागरूकता रैली भी निकाली। 

शहर के एमसी पार्क के बाहर शनिवार को विशेष बच्चों के विद्यालय प्रेम आश्रम द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार का कार्यक्रम इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि इस बार यह कार्यक्रम चारदीवारी में आयोजित न करके नेशनल हाईवे के किनारे खुले में किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रेम आश्रम के छात्र-छात्राओं और उनके प्रशिक्षकों ने रैली निकालकर जिला वासियों को विशेष बच्चों के अधिकार और उनके प्रति समाज के कर्तव्यों का भी बोध करवाया। इस दौरान विशेष बच्चों के प्रशिक्षकों ने जहाँ लघु नाटिका के माध्यम से दिव्यांगता पर लोगों को इन्हे मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया। वहीं विशेष बच्चों ने विभिन्न गीतों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 

वहीं विशेष बच्चों की प्रशिक्षिका शैलजा ने बताया कि प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाता है लेकिन इस बार आम जनता के साथ इन विशेष बच्चों का सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए खुले में कार्यक्रम आयोजन का फैसला लिया गया। पहली बार खुले में जनता के सामने बच्चों ने इस समारोह को बेहतरीन ढंग से आयोजित करते हुए चार चांद लगा दिए हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेष बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर नेशनल हाईवे पर आने जाने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान भी आकर्षित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--