शिमला : प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव निपटते ही कर्मचारियों को मानदेय की राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में सभी जिलाधीशों को और ADC काजा को आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी को एक पत्र लिखा है। इसमें साफ कहा गया है कि काउंटिंग होते ही सभी कर्मियों की सैलरी जारी कर दी जाए।
सरकार द्वारा पहले ही चुनाव खर्च के लिए तैयार बजट में वेतन का प्रावधान रखा गया है और वित्त विभाग ने जिलों को यह बजट जारी भी किया है। ऐसे में अब क्योंकि मतदान हो चुका है और मतगणना का दिन भी नजदीक है तो 8 दिसंबर को मतगणना कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद चुनाव कर्मचारियों की डयूटी भी खत्म हो जाएगी। इसलिए सभी को चुनाव निपटते ही उनका मानदेय जारी कर दिया जाए।
किस-किस अधिकारी व कर्मचारी को कितना मानेदय दिया जाएगा, यह सूची भी जारी कर दी गई है। चुनाव डयूटी देने वाले सभी डिविजनल कमिश्नरों को एक महीने की बेसिक सैलरी उनके मानदेय के रूप में दी जाएगी। सभी जिला चुनाव अधिकारी, रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक ग्रेड दो, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, क्लर्क, दफ्तरी, चतुर्थ श्रेणी व चौकीदारों को भी एक महीने की बेसिक सैलरी मिलेगी।
फील्ड कार्यालयों में तैनात दैनिक भोगियों को 5500 रूपए की राशि दी जाएगी। कम्प्यूटर स्टाफ में प्रोग्रामर को 15 हजार रूपए, सहायक प्रोग्रामर को 11 हजार रूपए, कम्प्यूटर ऑपरेटर को 9 हजार, डाटा एंट्री ऑपरेटर को 7 हजार रूपए, सफाई कर्मचारी को 5 हजार रूपए तथा किसी दूसरे विभाग से काउंटिंग के लिए लिए गए कर्मचारी को 7 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। वित्त विभाग ने कर्मचारियों को देय मानदेय को इसी पैटर्न पर तय किया है।