HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सुरेश भारद्वाज को महंगा पड़ा प्रीति भोज, चुनावी खर्चे में जुड़ेगी 70 हजार की राशि

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज पर प्रीति भोज में जाना महंगा पड़ गया। प्रीति भोज में जाने पर प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आचार संहित के उल्लंघन पर निर्वाचन विभाग की ओर से सुरेश भारद्वाज से 24 घंटे के भीतर लिखित में जवाब मांगा था। जवाब मिलने पर निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज को आचार संहित का उल्लंघन करने के लिए प्रीति भोज का सारा खर्चा उनके चुनाव खर्चे में जोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि प्रीति भोज में लगभग 300 लोगों ने खाना खाया है। वहीं प्रीति भोज में इस्तेमाल हुई पानी की बोतलें, कुर्सियां, टैंट आदि का भी खर्चा जोड़ा जाएगा। निर्वाचन विभाग की ओर से लगभग 70 हजार रुपए प्रीति भोज के खर्चे में जोड़ा गया है। 

बता दें कि शुक्रवार को कसुम्पटी के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यहां से पूर्व में पार्टी प्रत्याशी रहीं विजय ज्योति सेन की ओर से जुन्गा राजमहल में प्रीति भोज रखा गया था। इसमें बतौर चीफ गैस्ट सुरेश भारद्वाज गए हुए थे। पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप सहित करीब सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुरेश भारद्वाज को नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी को मिल गया है जो संतोषजनक नहीं पाया गया है।

भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने प्रीति भोज का आयोजन नहीं किया था वह बतौर मुख्यातिथि इसमें शामिल हुए थे। जिला निर्वाचन विभाग ने भारद्वाज को बतौर प्रत्याशी इस कार्यक्रम में शामिल होने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है और प्रीतिभोज के खर्चे को भारद्वाज के चुनावी खर्चे में शामिल करने की बात कही है।