HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चंबा में स्ट्रॉन्ग रूम की थ्री लेयर सिक्योरिटी, कड़े पहरे में कैद EVM : DC राणा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चंबा : विधानसभा चुनाव मतदान 12 नवंबर को हुआ था, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चंबा की बात की जाए तो जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ है और अब इन सभी पांचों विधानसभाओं की EVM मशीनो को पॉलिटेक्निक मिलिनियम कॉलेज भद्रम में रखा गया है। यहां पर पांचों विधानसभाओं के अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं और इसके बाहर 3 लेयर में सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है।

200 जवान सिक्योरिटी में तैनात हैं। इसके साथ ही CCTV कैमरे भी लागए गए। चंबा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाताओं ने EVM मशीन में बंद कर दिया है। इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। हालांकि राजनीतिक दल भी अपने-अपने तरीके से इन EVM मशीनों के बाहर बैठ सकते हैं। उनके बैठने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।

उपायुक्त चंबा DC राणा का कहना है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भद्रम में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं, जिनमें पांचों विधानसभाओं की EVM को रखा गया है। हर विधानसभा के लिए अलग-अलग 5 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं, जिसको लेकर 3 लेयर में सिक्योरिटी लगाई गई है।

इसके साथ ही CCTV कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। एक कंट्रोल रूम इनर सिक्योरिटी के माध्यम से स्थापित किया गया है। आउटर साइड में एक CCTV की फुटेज देखने के लिए भी व्यवस्था की गई है, जहां पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--