HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पिता को मुखाग्नि देकर श्मशान घाट से सीधे पहुंचे मतदान केंद्र पुत्र

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मंडी : बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहाखर के निवासी मनी राम व उसके भाइयों ने मतदान को लेकर अविश्वसनीय मिसाल पेश की है। शनिवार सुबह उनके पिता बली राम (80) का आकस्मिक देहांत हो गया जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बलीराम की मौत से गांव में भी शोक का माहौल था।

मनीराम ने अपने दोनों भाइयों दुनी चंद व हरिराम के साथ पिता को मुखाग्नि देने के बाद नम आंखों से नंगे पांव श्मशान घाट से सीधा अपने मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मत दिया। मनीराम व उसके भाइयों की मतदान के प्रति जागरूकता दूसरों को लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

पूरे इलाके में इसकी खूब सराहना हो रही है। लुहाखर पंचायत के प्रधान टेकचंद ने बताया जहां एक ओर सुबह-सुबह मनीराम के पिता की मृत्यु की खबर ने सभी गांव वासियों को सदमे में डाल दिया था, वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र की खूबसूरती की मिसाल मताधिकार का इस्तेमाल कर मनीराम ने एक जागरूक मतदाता का फर्ज भी निभाया है। दिल में पिता की तत्काल मृत्यु का दर्द लिए श्मशान से सीधे मतदान केंद्र आकर मतदान करना कोई मामूली बात नहीं है। मनीराम ने सिखा दिया कि मजबूत लोकतंत्र और देश के विकास के लिए एक-एक वोट कितना कीमती होता है