शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवम्बर यानि शनिवार को मतदान होगा। वोट सुबह 8 से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। वहीं चुनावों के लिए वीरवार को चुनाव प्रचार थम गया है। राज्य में 12 नवम्बर को होने वाले मतदान में 5592828 मतदाता चुनावी मैदान में उतरे 412 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 5592828 मतदाताओं में से 67559 सेवा मतदाता, 22 प्रवासी भारतीय मतदाता, 5525247 आम मतदाता तथा 38 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। राज्य में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। राज्य में 2737845 महिलाएं, 2854945 पुरुष तथा 38 थर्ड जैंडर मतदाता हैं।
वहीं राज्य में हालांकि चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किए हैं लेकिन फिर भी यदि किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र नहीं है तो वह 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेगा। उधर, राज्य में इस बार विधानसभा चुनावों में भाजपा-कांग्रेस को आम आदमी पार्टी चुनौती दे रही है। इस कारण अधिकांश स्थानों पर तिकोना तो कहीं बहुकोणीय मुकाबला होगा।
हिमाचल में विधानसभा चुनावों के तहत 7881 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें 7235 ग्रामीण और 646 शहरी क्षेत्रों में हैं। इसके अलावा 3 सहायक मतदान केंद्र सिद्धबाड़ी, बड़ा भंगाल तथा ढिल्लों में बनाए गए हैं। राज्य में 157 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। यानि इसमें मतदान करवाने से लेकर सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला कर्मचारी व जवान संभालेंगे।