कुल्लू : जिले की उझी घाटी के तहत आने वाली पैराग्लाइडिंग साइट गडाणी में पैराग्लाइडर नहीं खुलने से पायलट सहित एक महिला पर्यटक घायल हुई है। महिला रीटा 39 पत्नी घनश्याम निवासी हरीक्रुशन सेक्टर-3 पूनागाम सूरत, गुजरात ने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने कहा कि वह अपने पति के साथ शुक्रवार को मनाली से शिमला के लिए टैक्सी लेकर निकले।
रास्ते में नांगाबाग रुके तो यहां पैराग्लाइडिंग करने के लिए बुकिंग की। जिसकी हमें कोई भी रसीद नहीं दी गई। गड़ाणी में पैराग्लाइडिंग के लिए पायलट ने दौड़ लगाई। इस दौरान पायलट से पैराग्लाइडर नहीं खुला। जिस कारण दोनों नीचे ढलानदार जगह में गिर गए। महिला और पायलट को चोटें आई हैं।
एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मनाली में एक व्यक्ति की हृदय गति रूकने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।