HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हमीरपुर : पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन इस वजह से उनके समर्थकों में सन्नाटा पसर गया है। सुजानपुर और हमीरपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच धूमल 2 दिन पहले जब चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना ...

विस्तार से पढ़ें:

हमीरपुर : पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन इस वजह से उनके समर्थकों में सन्नाटा पसर गया है। सुजानपुर और हमीरपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच धूमल 2 दिन पहले जब चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए थे तो यही संभावना जताई जा रही थी कि वे हमीरपुर या सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों में से एक जगह के उम्मीदवार होंगे, लेकिन बीते रोज चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर जो चर्चा हुई है, उसमें ऐसी क्या वजह बनी कि धूमल ने चुनाव नहीं लड़ने की ऐलान हुआ, यह अभी कोई नहीं जानता।

वहीं अभी इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि पार्टी के चुनाव प्रचार में धूमल का योगदान क्या रहेगा? सत्ता में वापसी को लेकर प्रदेश में धूमल की मौजूदगी को नजरअंदाज तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब इस घटनाक्रम के बाद कई तरह की अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। क्या उम्र का तकाजा पार्टी प्रत्याशी बनाने में बाधा आया है या फिर कोई और वजह रही, जिसका खुलासा अभी होना बाकी है, लेकिन धूमल समर्थक बेहद मायूस हो गए हैं, क्योंकि काफी समय से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थक राजनीतिक गतिविधियां जोरदार तरीके से करने में जुटे हुए थे।

वहीं हमीरपुर में पार्टी के मौजूदा विधायक नरेंद्र ठाकुर के मामले को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यहां से नरेंद्र को टिकट देने पर अभी सहमति नहीं हुई है। मामला प्रेम कुमार धूमल पर ही छोड़ा गया है।